रजावली थाना क्षेत्र में युवक ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौके पर मौत

फिरोजाबाद/रजावली। थाना रजावली क्षेत्र में गुरुवार शाम पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बुरी तरह जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान महाराज सिंह (32) पुत्र भूदेव सिंह, हाल निवासी नगला पानसहाय के रूप में हुई है, जो कुछ महीनों से अपनी ससुराल कैलाशपुर में रह रहा था। गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस शुरू हुई, जो दोपहर तक बढ़ती चली गई।

तनाव में महाराज सिंह शुक्रवार को लगभग 11 बजे रजावली स्थित सन्तोषी माता मंदिर के पास पहुंचा और आवेश में खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर लिया। कुछ ही पलों में वह जलकर गिर पड़ा। राहगीरों ने उसे जली हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में मामला घरेलू कलह से उपजा आत्मदाह लग रहा है। परिजन घटना से गहरे सदमे में हैं।