कोरिया कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 27 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दे कर किया सम्मानित।

बैकुंठपुर। जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) के तहत विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के 8 एवं सोनहत के 19 बीएलओ ने उत्कृष्ट एवं समयबद्ध कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। उनके इस सराहनीय प्रदर्शन पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आज उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इन अधिकारियों का प्रयास जिले के अन्य क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी उपस्थित रहे।