कुंए ने उगला 5 सौ और 1 हजार के नोट..!, मामला उमरिया जिले का

विकाश शुक्ला/उमरिया। आज मंगलवार को देर शाम एक बार पुनः उस वक्त 8 नवम्बर 2016 की रात 8 बजे की यादें ताजा हो गईं जब जिला मुख्यालय स्थित झिरिया मोहल्ला में सार्वजनिक कुंए ने आज मंगलवार को 500 और 1 हजार के बंद नोट उगलना शुरू किया। दरअसल मोहल्ले के ही बच्चे लुका छिप्पी का खेल खेलते समय कुएं में पुराने नोटों को तैरते हुए देखा और जब बच्चों ने आपस मे हल्ला मचाया तो बात बड़े बुजुर्गों तक पहुंची तो पुराने नोटों को देखने जमघट लग गया, देखने वाले भी भौचक्चे रह गए मामला मीडिया कर्मियों तक पहुंचने के बाद एसपी उमरिया को सूचना दी गई जिसके बाद थाना कोतवाली ने मौके पर पहुंच कुंए से निकलने वाले पुराने नोटों की जप्ती कर पंचनामा तैयार किया।

बच्चों ने देखा कुएँ में नोट:

मिली जानकारी अनुसार शाम को लगभग 5 बज रहे थे, कि बच्चों ने छुपम छुप्पाई का खेल खेलते हुए देखा कि झिरिया मोहल्ला में शिव मंदिर के वाले सार्वजनिक कुएं में 500 और 1 हजार के नोट पानी मे उतरा रहे हैं तभी बच्चों ने आपस मे गुनगुनाना चालू कर दिया की नोट असली हैं तभी बच्चों ने पुष्टि करने के लिए मोहल्ले के ही कुछ लोगों को बताया जिसके बाद मोहल्ले के ही व्यक्तियों द्वारा कुछ नोट बाहर निकाला गया।

अभी भी कुएं में हो सकते हैं नोट..!:

पुराने नोटों का निकलना अपने आप मे ही एक रहस्य तो बन ही गया लेकिन रहवासियों का दावा है कि कुएं में अभी भी नोट हो सकते हैं यदि कुएं के अन्दर छानबीन की जाए तो लगभग लाखों से करोड़ों रुपये के नोट बरामद हो सकते हैं, हालांकि लगभग हजारों रुपये के नोट कुएं से निकाले गए हैं, जिन्हें कोतवाली पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

जांच हो होगी तो खुलेंगे राज..! :

गौरतलब है कि नोटबन्दी के लगभग 4 वर्षों बाद अचानक इन नोटों का मिलना यह इशारा करता है कि नोट ब्लैकमनी है जो खपत नही हो सके तो इन्हें कुएं में फेंककर नष्ट करने की कवायद की गई है, वहीं पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने पुराने नोटों को अपने अभिरक्षा में लिया. यदि पुलिस द्वारा जांच की जाएगी तो उक्त नोटों को लेकर बहुत से रहस्य उजागर हो सकते हैं कि नोट कहाँ से आये और किसके हैं ?
इन्होंने कहा -

.हम लोग छूप्पम छिपाई का खेल खेल रहे थे, पिछले दो-तीन दिनों से देखे रहे थे की कुआं में नोट है तो आज अंकल लोगों को बताया। - खुशी, प्रत्यक्षदर्शी बच्ची

.बच्चे खेल रहे थे तो आज बच्चों ने जानकारी दी तो हम लोगों ने भी देखा की यहां पर 5 सौ और 1 हजार के नोट हैं बाहर निकाला तो पुराने बंद पड़े नोट निकले। - रावेंद्र वर्मा, निवासी झिरिया मोहल्ला

.हमको सूचना मिली तो हम लोग देख रहे हैं कि ये नोट कहाँ से आई है और किसकी हैं हालांकि ये नोट प्रचलन से बाहर हैं। - सारिका शर्मा, एस आई कोतवाली उमरिया