कैसरगंज 19 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर कांग्रेस द्वारा सेवा कार्यक्रम। 

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी और वीरांगना लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर कैसरगंज ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मझारा तौकली में कांग्रेस जनों ने सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों को सामान्य दवाएं वितरित कीं और बच्चों एवं महिलाओं को मिठाई खिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया।कार्यक्रम में आदमपुर रेवली से ककरी बोद्धवा तक बने तटबंध का नाम ठाकुर हुकुम सिंह जी के नाम पर करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।इस अवसर पर संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी और वीरांगना लक्ष्मीबाई का त्याग, संघर्ष और बलिदान देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिससे सीख लेकर वर्तमान चुनौतियों का मजबूती से सामना किया जा सकता है।जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विष्णु यादव ने घोषणा की कि 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक घाघरा घाट से गांधी पार्क नानपारा तक 115 किलोमीटर पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसके दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने आम जनता से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।कांग्रेस नेत्री मालती पासवान ने कहा कि जैसे इंदिरा गांधी और लक्ष्मीबाई ने देश और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया, वैसे ही आज की महिलाओं को भी आगे आकर समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता रविंद्र स्वरूप ने किया।इस मौके पर अमिताभ वर्मा, रंजीत यादव, राम मोहन, बृजेश यादव, सुनीता गौतम, राधा देवी, बनवारी लाल, रंजीत कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और सेवा कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।