उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए दो ट्रेन मैनेजर सम्मानित

जोधपुर। सजगता और सतर्कतापूर्ण कार्य से संभावित रेल हादसे टालने पर जोधपुर मंडल के दो ट्रेन मैनेजरों को मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

मेड़ता रोड मुख्यालय के ट्रेन मैनेजर नाथूराम ने गत 9 नवंबर को सांभर-गुढ़ा रेलखंड पर मालगाड़ी में ड्यूटी के दौरान एक वैगन में टूटी रॉड का हिस्सा लटका हुआ देखा। उन्होंने तत्काल ब्रेक वैन का प्रेशर कम कर ट्रेन रोक कर रॉड के हिस्से को सुरक्षित कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

वहीं,जोधपुर मुख्यालय के ट्रेन मैनेजर गोपाल सिंह ने पिछले माह 25 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान अपनी गुड्स ट्रेन के आठवें वैगन के पहिये का फ्लेंज लाइन के ऊपर चढ़ा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत भगत की कोठी स्टेशन मास्टर को सूचना दी,जिसके बाद क्रेन से समय रहते स्थिति को ठीक किया गया।

उपरोक्त कर्मचारियों को सम्मानित करने के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।