राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में कानूनी साक्षरता शिविर

अकेले नहीं हो तुम नालसा हैं साथ तुम्हारे - अनिल कुमार

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तथा ताल्लुका विधिक सेवा समिति नसीराबाद के आदेशानुसार, सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा कतिरिया ने की।

कार्यक्रम में अधिकार मित्र ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण विधिक विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कर्तव्य और अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता की पात्रता, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नालसा हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।

अधिकार मित्र अनिल कुमार ने बताया कि विधिक जागरूकता प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है ताकि वे अपनी समस्याओं के समय पर समाधान हेतु उचित मंच का चयन कर सकें।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण आजाद सिंह, ममता शर्मा, ओमेश्वरी खटुमरा, महेन्द्र कुमार निमावत, रामवीर गालव, ललिता गुर्जर, विशाल निर्वाण, राजवत्ती शर्मा, मदनलाल मण्डोरिया, सीमा मीणा, पुखराज खटीक ? उपस्थित रहे।

लगभग 250 विद्यार्थी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विधिक जानकारियों का लाभ लिया।

अंत में ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अधिकार मित्र अनिल कुमार ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।