मॉडल प्राथमिक विद्यालय अस्ती में भव्य बाल मेला, बच्चों में दिखा जोश और उत्साह

फतेहपुर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मॉडल प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित बाल मेला बच्चों और अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) आरती गुप्ता तथा डायट प्रवक्ता अमृत ने पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। बाल मेले में विज्ञान और कला प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिताएं, तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली, पेंटिंग, मॉडल मेकिंग और मंच पर प्रस्तुत गायन-नृत्य ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मेले में लगाए गए भोजन स्टॉल,पकौड़ी, पानी पूरी, मोमोस, चाउमिन, ब्रेड रोल, चने और पापड़ी चाट, बच्चों और अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। साथ ही छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स कॉर्नर और डांसिंग हॉल भी तैयार किया गया, जहां बच्चों ने जमकर मस्ती की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी ने बताया कि बाल दिवस बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व विकास को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। इस मौके पर बच्चों को उनके अधिकारों, शिक्षा के महत्व और सुरक्षित भविष्य के संबंध में भी जानकारी दी गई। बाल मेले में अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी सामग्रियों की सभी ने प्रशंसा की। डायट प्राचार्य आरती गुप्ता ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हंसी, उल्लास और उमंग से भरे माहौल में बाल मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।