सीपीएस कॉनफ्लुएंस–2025 में बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

फतेहपुर, 14 नवंबर। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर ?सीपीएस कॉनफ्लुएंस?2025? शीर्षक से भव्य सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर बाल मेले के उद्घाटन से हुआ। विद्यालय परिसर उत्साह, रंगीन गतिविधियों और बच्चों की उमंग से सराबोर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत संबोधन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद मंच पर विद्यार्थियों ने विविध प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य एवं संगीत की आकर्षक प्रस्तुति कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही। लोकनृत्य और आधुनिक नृत्य के मेल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। कठपुतली शो, वक्तृत्व प्रस्तुति, पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मॉडल और बच्चों की कला?संस्कृति से जुड़ी गतिविधियाँ पूरे दिन चर्चा में रहीं। विद्यालय में लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स, फूड स्टॉल, टैटू और मेंहदी काउंटर ने बच्चों और अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान मॉडल और कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या, पूनम श्रीवास्तव, हेड मिस्ट्रेस रीना शुक्ला, तथा यूपी माध्यमिक बोर्ड के प्रधानाचार्य आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, नीलम सिंह, अरविन्द सिंह, प्रखर सिंह, बिंदकी सीपीएस के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी, बकेवर सीपीएस की प्रधानाचार्या अनीता मिश्रा, पूर्व बार अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शिक्षक व विद्यालय स्टाफ पूरे समय व्यवस्थाओं को संभालते गौरवान्वित महसूस करते रहे। अंत में प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।