भावना दिव्यांग विद्यालय में बाल दिवस धूमथाम से मनाया गया

14 नवंबर दिन शुक्रवार को जी. टी.रोड स्थित भावना दिव्यांग विद्यालय में श्रवण बाधित मानसिक मंदित एवं बहु दिव्याग बच्चों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु एवं बच्चों के प्रिय चाचा का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की सचिव श्रीमती ललिता रस्तोगी एवं निर्देशिका भावना श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ हुआ । दिव्याग नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी छमता अनुसार गीत, कविता ,डांस प्रस्तुत किया । मोहम्मद सय्यद अली ने पंडित जवाहरलाल नेहरु की वेशभूषा रखकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विपिन ने लाल बहादुर शास्त्री की भूमिका निभाई । सभी बच्चों को चाचा के प्रिय गुलाब दिया गया जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए, और बच्चों को उचित पारितोषिक भी दिया गया। अध्यापकों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के विषय में संक्षिप्त प्रकाश डाला गया । देश के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की उपलक्ष में सचिव एवं समाज सेविका श्रीमती ललित रस्तोगी द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट बिस्किट मित्र इस किया गया श्रीमती सुमन शुक्ला द्वारा बच्चों को पठन पाठन की सामग्री वितरित की गई। शानू गुप्ता द्वारा बच्चों को केक और बिस्किट वितरित किया गया।जिस से बच्चों ने अति आनंद का अनुभव किया ।इस अवसर पर दिव्यांग स्कूल परिवार के साथ साथ पूजा बाजपेई ,माधुरी श्रीवास्तव सुमन ,शिवानी , रत्ना श्रीवास्तव,अंजना सिंह, शशि ,ज्योति सिंह आदि उपस्थित रहे ।