उत्तर पश्चिम रेलवे पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक

उत्तर पश्चिम रेलवे पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक

उत्तर पश्चिम रेलवे, मुख्यालय जयपुर में गुरुवार को प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के सफल आयोजन के लिए चर्चा की गई।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 01 से 30 नवंबर तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 चलाया जा रहा है जिसके सफल आयोजन के लिए मुख्यालय में प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी विष्णु बजाज, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी निष्ठा पूरी, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन विनोद कुमार, उप मुख्य लेखा अधिकारी/सामान्य के. के. पुनिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक प्रणव कुमार मिश्रा, DGM/SBI-CPPC, वरिष्ठ प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा एवं वरिष्ठ प्रबंधक/ आईसीआईसीआई बैंक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान गीतिका पाण्डेय ने 1 से 30 नवम्बर 2025 तक चल रहे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 के सफल संचालन हेतु रेलवे प्रशासन और बैंकों के बीच प्रभावी समन्वय पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पेंशनर अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र समय पर और बिना किसी असुविधा के जमा कर सकें, इसके लिए रेलवे और बैंक मिलकर कार्य करें।

उन्होंने यह भी कहा कि जो पेंशनर किसी कारणवश बैंक शाखा तक आने में असमर्थ हैं, उनके लिए रेलवे एवं बैंक मिलकर होम विजिट सुविधा सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पेंशनर वंचित न रहे।

यह उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 15 नवम्बर 2025 को 70 से अधिक स्टेशनों पर "मेगा कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ पेंशनर अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) बनवा सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए पेंशनर उत्तर पश्चिम रेलवे की वेबसाइट https://nwr.indianrailways.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।