पीलीभीत के अमरिया में शारदा नेत्र चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का किया गया आयोजन

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत के अमरिया में शारदा नेत्र चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का किया गया आयोजन

शारदा नेत्र चिकित्सालय, राजेंद्र नगर बरेली के द्वारा व्यापार मंडल अमरिया एवं आला हजरत पैलेस के सहयोग से कस्बा अमरिया में आला हजरत पैलेस के प्रांगढ़ में विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का भव्य आयोजन किया गया है।शिविर में 400 से ज्यादा लोगों ने आकर निःशुल्क नेत्र परीक्षण करवाया एवं जिन लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत निकली उनका शारदा नेत्र चिकित्सालय, राजेंद्र नगर बरेली में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, ऑपरेशन करने के लिए आयुष्मान कार्ड की अनिवार्यता नहीं है।शिविर में शारदा नेत्र चिकित्सालय द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां,आईड्रॉप एवं कमजोर दृष्टि के लिए चश्मो का वितरण भी पूर्णता निःशुल्क कराया गया।डॉ शिशिर गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में अमरिया व्यापार मंडल से अध्यक्ष असगर अली , तहसील अध्यक्ष कौशल गुप्ता,इमरान कादरी,अमन सिंह,संतोष गुप्ता,चंद्र प्रकाश शर्मा,तनु गुप्ता,फिरोज अल्वी,हर्षित गुप्ता संचित गुप्ता समेत समस्त कैंपिंग स्टाफ मौजूद रहा ।।