बरखेड़ा नगर पंचायत की गौशाला का डीएम ने किया निरीक्षण।

पीलीभीत। बरखेड़ा नगर पंचायत की कान्हा गौशाला का डीएम ने निरीक्षण किया इस दौरान तमाम खामियां देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान एक गाय वीमार मिली जिस पर डीएम ने पशु चिकित्सक को वेहतर देखरेख के निर्देश दिए। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गौशालाओं में निरीक्षण किया जा रहा है गौशालाओं में बेहतर देखरेख एवं व्यवस्थाएं शासन की प्राथमिकता है इसके साथ ही कंपोस्ट मशीन वंद पाए जाने पर उसे चालू कराने के निर्देश दिए।चारा और भूसे की भी कमी निरीक्षण के दौरान मिली वहीं गौशाला तक पहुंचने वाले रोड की हालत खराब होने पर रोड वनवाने हेतु भी कहा गया।