स्व. केसर यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण

उदयपुर। पूर्व राजस्थान केसरी पहलवान स्वर्गीय प्रीतम सिंह यादव की धर्मपत्नी स्व. केसर यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी छोटी बेटी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं शारीरिक शिक्षिका राजकुमारी यादव ने अपनी मां की स्मृति में सामाजिक सेवा का प्रेरणादायी कार्य करते हुए उदयपुर शहर क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।राजकुमारी यादव ने बताया कि ?मां की कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता, लेकिन उनकी याद में जरुरतमंदों की मदद कर उनके संस्कारों और सीख को जीवंत रखा जा सकता है।? उन्होंने कहा कि उनकी मां हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहती थीं और समाजसेवा में विश्वास रखती थीं। उन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए राजकुमारी ने इस अवसर पर लगभग डेढ़ सौ कंबल वितरित किए, ताकि जरूरतमंद लोग ठंड से राहत पा सकें।उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों?रेलवे स्टेशन, अस्पतालों के बाहर और झुग्गी बस्तियों में जाकर स्वयं कंबल वितरित किए। इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में मानवीय संवेदनाओं को प्रोत्साहित करते हैं।गौरतलब है कि स्व. केसर यादव का निधन पिछले वर्ष 13 नवंबर को हुआ था। वे अपने सादे जीवन, सामाजिक भावना और परिवार के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती थीं। उनकी स्मृति में किया गया यह सेवा कार्य न केवल उनके जीवन मूल्यों को सम्मान देता है, बल्कि समाज में दया और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।