पुलिस के इंतजार में नहीं होते हैं डांस बार बंद........

उदयपुर से इस वक्त एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। शहर के शोभागपुरा क्षेत्र में स्थित ट्विस्ट बार एंड क्लब एक बार फिर चर्चा में है। देर रात तक खुले रहने और खुलेआम शराब परोसने को लेकर यह क्लब सुर्खियों में है।
सूत्रों के मुताबिक, क्लब प्रबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो क्लब को रात दो से तीन बजे तक भी खुला रखा जाएगा। जबकि नियमों के अनुसार, शहर में सभी बार और क्लबों को रात 12:00 बजे तक बंद करना अनिवार्य है। बावजूद इसके, ट्विस्ट क्लब में देर रात तक म्यूज़िक की गूंज और पार्टी का माहौल बना रहता है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्लब के अंदर खुलेआम बीयर और शराब सर्व की जा रही है। कई युवाओं को शराब के नशे में झूमते हुए भी देखा गया।
इसी बीच क्लब में एक अलग घटना ने माहौल और बिगाड़ दिया। बताया जा रहा है कि एक कस्टमर लगभग दो घंटे से अपने खाने का इंतज़ार कर रहा था। जब उसे बार-बार टालमटोल जवाब मिले तो वह गुस्से में आ गया और स्टाफ से झगड़ने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन कब जागेगा और कब इस तरह के क्लबों पर सख्त कार्रवाई होगी, जो नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। शहर की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि ऐसे स्थानों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि उदयपुर की पहचान केवल पार्टी कल्चर से नहीं, बल्कि उसकी संस्कृति और मर्यादा से बनी रहे।