पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र-छात्राओं का हंगामा, हरदोई में खराब भोजन और गंदगी को लेकर किया प्रदर्शन, वार्डन और मेस प्रभारी पर कार्रवाई की मांग

हरदोई। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदोई में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में उन्हें खराब भोजन और गंदगी भरे माहौल में रहना पड़ रहा है। उन्होंने वार्डन अनूला और मेस प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
छात्रों का कहना है कि हॉस्टल के भोजन में कई बार कीड़े मिले हैं और स्वच्छता की स्थिति अत्यंत खराब है। वार्डन अनूला कभी भी हॉस्टल में रुकती नहीं हैं और शिकायत करने पर उन्हें प्रिंसिपल से मिलने नहीं दिया जाता। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि सामूहिक शिकायत करने वालों को झूठे आरोपों में फंसाकर डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।
छात्र आयुष वर्मा और शिवांग द्विवेदी ने बताया कि मेस में दूषित भोजन परोसा जा रहा है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। कॉलेज में फर्नीचर, टेबल-चेयर जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी भी छात्रों की नाराजगी का कारण बनी हुई है।
स्थिति बिगड़ने पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने छात्रों से बातचीत कर माहौल शांत कराया। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व जिला संयोजक प्रियांशु वाजपेई ने छात्रों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कॉलेज की प्रिंसिपल कविता त्रिपाठी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि हॉस्टल की सफाई, भोजन की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।