बीसलपुर पटेल पार्क में किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने किया श्रमदान

बीसलपुर पटेल पार्क में किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने किया श्रमदान।

बीसलपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में फैली गंदगी को लेकर क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक किसान नेता देवस्वरूप पटेल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए साफ सफाई की।

क्रांतिकारी विचार मंच के प्रांतीय संरक्षक किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने बताया कि नगर पालिका की लापरवाही से देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पार्क में फैली हुई गंदगी को देखकर मन विचलित हो उठा और उन्होंने स्वयं श्रमदान करते हुए पार्क की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया किसान नेता देवस्वरूप पटेल के श्रमदान करने की सूचना मिलते ही तमाम गणमान्य नागरिक श्रमदान में हिस्सा लेने पहुंचे और उन्होंने किसान नेता देवस्वरूप पटेल के साथ श्रमदान करते हुए सरदार पटेल पार्क की साफ-सफाई करते हुए उन्होंने पुष्प अर्पित करते हुए श्रृद्धांजलि दी पटेल ने कहा कि जिस महापुरुष ने एक अखंड भारत का निर्माण करने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया आज उसी महापुरुष की प्रतिमा गंदगी झेल रही है और नगर पालिका इस महापुरुष के पार्क की साफ-सफाई को लेकर गंभीर नहीं है पटेल की समाजसेवा से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने श्रमदान में हिस्सा लिया और पटेल पार्क की साफ-सफाई में अपना योगदान दिया। श्रमदान सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रथमेश भारद्वाज रजनीश कुमार गंगवार प्रमोद कुमार रामप्रसाद गंगवार पुरुषोत्तम मौर्य रामवीर सिंह यशपाल गंगवार यशवंत पटेल आदि ने पर चढ़कर भाग लिया लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पार्क की रंगाई पुताई का भी कार्य कराकर पार्क का सौंदर्यकरड़ करा दिया गया