किसान नेता देवस्वरूप पटेल की अगुवाई में बीसलपुर पटेल पार्क में जलाए गए 150दीपक।


पीलीभीत /बीसलपुर के पटेल नगर में पटेल पार्क में क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक व किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने 150 दीप जलाकर देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल जीवन पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने प्रकाश डाला।
*पार्क की दो दिन पूर्व में कराई थी किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने साफ सफाई*
आपको बता दें पार्क में फैली गंदगी को लेकर गुरुवार को क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक व किसान नेता देवस्वरूप पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। पार्क में साफ-सफाई कर प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क परिसर में सभी ने दीप जलाकर सभी ने उन्हे याद किया किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए जो कार्य किये वह किसी से छुपे नहीं है आज केंद्र और राज्य की सरकारे सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचारधारा पर 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से उनकी पुण्य तिथि 15 दिसंबर 2025 तक लगातार जन जागरण अभियान यात्राएं जयंती कार्यक्रम कर जनता में उनकी विचारधारा को देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए किये जा रहे हैं किसान नेता पटेल ने कहा के पीलीभीत बहेड़ी संसदीय क्षेत्र में पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार जितिन प्रसाद के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से देश की एकता की दौड़ का भव्य कार्यक्रम का प्रारंभ कर उनके मार्गदर्शन में लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं उसी क्रम में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पटेल नगर बीसलपुर स्थित पटेल पार्क में सभी ने राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचारधारा को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम में भाग लिया ।पटेल पार्क में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान किसान नेता देव स्वरूप पटेल,लीलाधर पटेल,यशवंत सिंह पटेल,प्रदीप वर्मा,अविनाश गंगवार , डॉ प्रथमेश भरद्वाज ,पुरुषोत्तम ,नरेंद्र गंगवार उर्फ मोदी,नरेंद्र वार्ड मेंबर ,शिव कुमार संखधार,अवनीश कुमार सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे ।