बाबा साहब के जन्मदिन पर किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने जिला अस्पताल में मरीजों को किया फल वितरण।

पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद के पूज्य पिता श्री जितेंद्र प्रसाद बाबा साहब के जन्मदिन पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल, सरोज बाजपेई अध्यक्ष सेन्ट्रल सिविल बार एसोसिएशन, राम अवतार, चंद्रप्रकाश गुड्डी देवीसौरभ कटियार के साथ जिला अस्पताल पीलीभीत में मरीजाे एवं उनकी देखभाल करने वालाे एवं डॉक्टर स्टाफ को फल वितरण किए इस अवसर पर देव स्वरूप पटेल ने कहा कि अब से 25 वर्ष पूर्व श्री जितेंद्र प्रसाद जी का सपना था कि वह कभी पीलीभीत से चुनाव लड़कर सांसद बनेंगे लेकिन उस समय हम सब का दुर्भाग्य रहा लेकिन आज उनकी विचारधारा हम सबको मजबूती प्रदान करती है अच्छे कार्य जन सेवा कार्य करने की प्रेरणा देती है आज श्रद्धेय जितेंद्र प्रसाद बाबा साहब के सुपुत्र श्री जितिन प्रसाद जी ने उनका 25 वर्ष पूर्व देखा सपना पूरा किया और आज जितिन प्रसाद पीलीभीत सांसद बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं प्रत्येक क्षेत्र में विकास हो रहा है सभी के लिए गर्व की बात है कि जो पुत्र अपने पिता का सपना पूरा करें उस पुत्र के लिए जीवन में इससे बड़ी और गर्व की कोई बात हो नहीं सकती है।