जोधपुर रेल मंडल फाटकों पर संरक्षित रेल संचालन को लेकर विशेष अलर्ट

जोधपुर रेल मंडल फाटकों पर संरक्षित रेल संचालन को लेकर विशेष अलर्ट

मंडल के स्टेशनों पर उद्घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल द्वारा समपार फाटकों पर संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने हेतु विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल द्वारा समय-समय पर रेल उपभोक्ताओं एवं आमजन को समपार फाटक पार करने से संबंधित सुरक्षा नियमों की जानकारी एवं काउंसलिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को समझाया जा रहा है कि समपार फाटक बंद होने पर किसी भी स्थिति में अवैध रूप से फाटक पार न करें। फाटक के बैरियर के नीचे से स्वयं या वाहन लेकर गुजरना अत्यंत खतरनाक और दंडनीय है। जब रेलगाड़ी पूर्ण रूप से फाटक पार कर ले और गेटमैन द्वारा फाटक खोला जाए, तभी फाटक पार करें।

रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर उद्घोषणाओं, पोस्टर, बैनर एवं जनसंपर्क माध्यमों के जरिए लोगों को रेल संरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही समपार फाटक पर सामान्य नियमों के साथ-साथ रेल अधिनियम 1989 के तहत लागू प्रावधानों का भी उल्लेख किया गया है, जिसके अंतर्गत अवैध रूप से फाटक पार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है।

रेल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए या रेलवे लाइन पार करने के लिए कृपया फुटओवर ब्रिज या निर्धारित स्थान से जायें, अपने जीवन को खतरे में ना डालें।