हरदोई में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 14 घायल, 9 की हालत गंभीर

हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का सफर बुधवार शाम हादसे में बदल गया। माधौगंज थाना क्षेत्र के मटियामऊ-माधौगंज मार्ग पर सेलापुर भट्टे के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के बेरिया घाट से गंगा स्नान कर लखीमपुर जिले के विभिन्न गांवों की ओर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी दौरान सामने से दूसरा वाहन आने पर ट्रैक्टर चालक ने वाहन को बचाने की कोशिश की, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में माधौगंज पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज पहुंचाया गया।
गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं में लखीमपुर निवासी किरन पत्नी किशोरी, दीपा पत्नी नीरज, पिंकी पत्नी तेजपाल, रिंकी पत्नी ब्रजमोहन, नीरज पुत्र रामसिंह, ब्रजमोहन पुत्र मैकूलाल, मिथिलेश पत्नी रामनरेश, प्रांशु शुक्ला पत्नी उदित शुक्ला और सीतापुर निवासी पूजा पत्नी अनिरुद्ध शामिल हैं।
डॉक्टरों ने इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया है, जबकि विशाल पुत्र हुकुमचंद, शिवानी पुत्री रामकिशोर, शोभनी पत्नी रमन सिंह और धरना सहित अन्य घायलों का इलाज सीएचसी माधौगंज में चल रहा है।
पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।