हरदोई में मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात, पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में दाएं पैर में लगी गोली

हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र में मूक-बधिर और मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला 3 नवंबर का है, जब वादी की नाबालिग पुत्री अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजन तलाश में जुटे थे कि पड़ोसी ने सूचना दी कि बच्ची कांशीराम कॉलोनी के पीछे खेत में आपत्तिजनक हालत में पाई गई है। परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इस पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान घटनास्थल से आरोपी के कपड़े बरामद हुए और पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रोहित कश्यप पुत्र गंगाराम कश्यप निवासी काशीराम कॉलोनी का नाम सामने आया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आरोपी की तलाश में टीम गठित की गई थी।
5 नवंबर की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शुगर मिल कॉलोनी के पास जंगल में छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।