गौशाला में बाघ घुसने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल, ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही हुई उजागर

राष्ट्रीय बजरंग दल के गौसेवा जिला प्रमुख ठाकुर शिवम सिंह भदौरिया की पहल पर प्रशासन हुआ सक्रिय

पूरनपुर। क्षेत्र की एक गौशाला में बाउंड्री वाल न होने के कारण बीती रात एक बाघ गौशाला मे घुस आया।जिससे हड़कंप मच गया और काफी देर तक वहीं डेरा जमाए रहा। गौशाला में रहने वाले परिवार और गौवंश भय के साये में रातभर जगे रहे।राष्ट्रीय बजरंग दल के गौ सेवा जिला प्रमुख ठाकुर शिवम सिंह भदौरिया व उनकी टीम के द्वारा उप जिला अधिकारी पूरनपुर को दिए गए पत्र में बताया गया कि यह गौशाला फत्तेपुर सिंहपुर गांव में संचालित है, जहां काफी संख्या में गौवंश रहते हैं। इस क्षेत्र में बाघ और तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण स्थिति दिन-प्रतिदिन खतरनाक होती जा रही है। राष्ट्रीय बजरंग दल के गौ सेवा जिला प्रमुख ठाकुर शिवम सिंह भदोरिया ने बताया कि इस बारे में कई बार ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और सचिव को सूचना दी गई, मगर किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। गौशाला की बाउंड्री दीवार नहीं है और पुराने तार जर्जर होकर टूट चुके हैं, जिससे जंगली जानवरों का अंदर आना आम बात बन गई है।घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय बजरंग दल के गौ सेवा जिला प्रमुख ठाकुर शिवम सिंह भदौरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत इस गंभीर मामले की सूचना एसडीएम पूरनपुर को दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पूरनपुर ने अपने अधीनस्थों को आदेश जारी किया कि गौशाला की बाउंड्री का निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो। ठाकुर शिवम सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि उन्होंने जिलाधिकारी महोदय पीलीभीत को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया है।