ज्वलंत जनसमस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई करने की अपील - किसान नेता देवस्वरूप पटेल।


किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने आधा दर्जन गांवों में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह केंद्र एवं राज्य सरकार के जन समस्याओं के निस्तारण को सख्त नियम कानून है और उसका लाभ दिलाने को लगातार जन संवाद कार्यक्रम कर पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जनता को लाभ दिलाते हुए क्षेत्र का विकास कर रहे हैं किसान नेता पटेल ने कहा की विकास के कार्य और जन समस्याओं में समाधान को तेजी के लिए जिलाधिकारी से सख्त निर्णय लेकर कार्रवाई करने की अपील करते हैं के कई गन्ना केंद्र केंद्रीयराज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने उन चीनी मिलों को ट्रांसफर करा दिए जो किसानों को समय से भुगतान करती हैं मगर जिन किसान भाइयों के गन्ना क्रय केंद्र मकसूदापुर वरखेडा बजाज चीनी मिल में अभी रह गए हैं उनका सबसे पहले चीनी मिल का सत्र प्रारंभ होने से पहले भुगतान दिलाना न्याय संगत होगा ऐसा न होने पर किसानों के साथ नाइंसाफी करने वाले चीनी मिलों पर की जा रही पूर्व की कानूनी कार्रवाई और नीलामी काे अभिलंब सुनिश्चित होना गन्ना किसानाे के हित में होगा किसान नेता पटेल ने कहा कि अन्न दाता किसान भाइयों को एवं आम जनता को आवागमन में दिक्कत ना हो इसके लिए वर्षा ऋतु के समापन के बाद श्री जितिन प्रसाद ने सैकड़ो वह सड़के पुलियों के मरम्मत कार्य के लिए शासन से स्वीकृत कराकर धन जारी कराया है जो आवश्यक हैं किसान नेता पटेल ने आम जनता क़ो आवागमन में सुगमता रहे इसके लिए स्पष्ट कहा कि जो सड़के बनाई जा रही हैं या पूर्व से बनी हुई है उनके किनाराे के समतलीकरण और सुरक्षात्मक मानक के बोर्ड रिफ्लेक्टर व्हाइट पट्टी मोड़ से झाड़ियां की सफाई यह सुगम एवं सुरक्षित यातायात क़ो आवश्यक है सरकार और प्रशासन इस समय यातायात माह भी मना कर जनता क़ो जागरुक कर रहे हैं इसमें जहां हेलमेट लगाना और बेल्ट लगाना वाहन चलाने पर आवश्यक है वहीं सड़कों के निर्माण के जिम्मेदार एजेंसियां ठेकेदार की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षात्मक मानक पूरे करें क्योंकि आने वाला समय अत्यधिक कोहरे का है उन्होंने कहा कि बह जिला अधिकारी पीलीभीत को पूर्व में लिख चुके हैं की दुर्घटना के जो बाहुलय क्षेत्र हैं वहां पर सड़क आवागमन के मानक सबसे पहले पूर्ण किए जाएं जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी आ सके किसान भाइयों के धान खरीद में सरकारी मूल्य मिले परेशानियां न आए इसके लिए बार-बार आग्रह किया गया है यदि किसान भाइयों से धान की खरीद में धान खरीद करने वालों ने मनमानी की तो वह यह स्पष्ट समझ लें की 2024की खरीद में 200 करोड़ का घोटाला करने वाले आड़ती राइस मिलर्स अधिकारियों को शाहजहांपुर में जांच कराकर कार्रवाई कराई गई थी बक्सा नहीं गया हम क्रांतिकारी विचार मंच के साथी अन्नदाता किसान भाइयों के हित के लिए सजग हैं और धान खरीद में गड़बड़ियां पाई गई तो निश्चित तौर पर शाहजहांपुर के आधार पर पीलीभीत में भी कार्रवाई कराई जाएगी इसके लिए हम सब ने पूर्व में केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद को भी किसानों के लिए सरकारी मूल्य मिले धान खरीदने दिक्कत ना हो ज्ञापन दिया है किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने ग्राम माधाेपुर बंगाली कॉलोनी मोहम्मदगंज भगा नाव कूड़ बेहरी भिखारीपुर गांव में पंचायते की पंचायत में बालमुकुंद सौरव कटियार डॉ दिलीप गंगवार बद्री प्रसाद वर्मा ललित कुमार नरेंद्र पाल आदि साथ थे।