हरदोई में 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, 36 घंटे में आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, महिला दरोगा की भूमिका रही अहम

हरदोई। थाना पाली क्षेत्र में पुलिस ने आठ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया और उपचार के लिए सीएचसी शाहाबाद भेज दिया।
घटना ग्राम कुरशेली की है, जहां 2 नवंबर को एक नाबालिग बच्ची अपनी सहेली के साथ बकरी चराने गई थी। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। जांच के दौरान सामने आया कि गांव का ही वीपी उर्फ कौशल पुत्र रामविलास बच्ची की बकरी को लेकर जा रहा था। जब बच्ची पीछे गई, तो सुनसान स्थान पाकर उसने अनुचित हरकत का प्रयास किया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
प्राथमिक जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 109/64(1) बीएनएस व 5आर/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी और आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
4 नवंबर को रात में मुखबिर की सूचना पर थाना पाली पुलिस ने आरोपी को ग्राम परेली से दमगढ़ा मार्ग पर घेर लिया। खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिसमें वह घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ में उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।