हरदोई में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली, आभूषण और नकदी बरामद

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में बीती 24 अक्तूबर की रात संजय राजपूत निवासी मोहल्ला नवाबगंज के घर में चोरों ने 60,000 रुपये नकद और आभूषण चोरी कर लिए थे। इस संबंध में थाना सांडी पर मामला दर्ज किया गया था। एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त कमरूल निवासी मोहल्ला काजीपुरा, थाना बिलग्राम चोरी का सामान बेचने की फिराक में बघौली रोड की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम भीतपुर के पास ईंट भट्ठे के निकट घेराबंदी की। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें कमरूल के दाहिने पैर में गोली लगी।
पुलिस ने मौके से चोरी किए गए आभूषण, 9,200 रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल विनय भी घायल हुए। दोनों को उपचार हेतु सीएचसी सांडी में भर्ती कराया गया।
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी चोरी की घटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है।