सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी 2025 का आगाज,


जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
श्रीगंगानगर, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी 2025 का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी सुखाडिया सर्कल मार्ग से प्रारंभ होकर मीरा मार्ग पहुंचकर संपन्न हुई। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने एकता एवं सद्भावना का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की।
इस अवसर पर आईजी बीकानेर हेमंत शर्मा ने सरदारवल्लभभाई पटेल के जीवन, उनकी प्रारंभिक शिक्षा तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। रन फॉर यूनिटी के समापन पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही एसपी डॉ. अमृता दुहन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी का सहयोग एवं सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, श्रीगंगानगर एसडीएम श्री नयन गौतम, प्रशिक्षु अदिती यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री रघुवीर शर्मा, श्री रामेश्वर लाल, श्रीमती प्रियंका बैलाण, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री अशोक असीजा, डॉ. अजय सिंघला, श्री गिरजेशकान्त शर्मा, श्री विजय कुमार, श्री हरीश मित्तल, श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत, सहित जिले के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यूनिटी रंनके बाद सर्किट हाउस में विधायक जयदीप बिहानी ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च से संबंधित होने वाले विभिन्न आयोजनों पर जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को आयुष मंत्रालय ने इस यूनिटी मार्च की शुरुआत की है यह डिजिटल चरण की शुरुआत भी हुई है इस चरण के साथ विभिन्न प्रकार की निबंध प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा । विधायक बिहानी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल से संबंधित हो रहे इस कार्यक्रम में सभी जिलों के संसदीय क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा वहीं सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी नुक्कड़ नाटक वाद विवाद प्रतियोगिता अधिक अभी आयोजन किया जाएगा ।श्रीगंगानगर में भी पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा जो महाराजा गंगा सिंह चौक से होती हुई भगत सिंह चौक बीरबल चौक सुखाड़िया सर्किल मीरा चौक चहल चौक होते हुए अंध विद्यालय में संपन्न होगी ।पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आत्माराम तरण जी तथा आशुतोष गुप्ता, व माय भारत युवा केंद्र के भूपेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे