हरदोई में 25 हजार का इनामिया मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दाएं पैर में लगी गोली, 5 अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में

हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र में बीते महीनों से हो रही लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी चोर कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर, थाना कछौना को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी कछौना भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, कछौना क्षेत्र में बीते एक वर्ष के दौरान कई गांवों में लाखों के आभूषण, नगदी और बर्तन चोरी की वारदातें हुई थीं। इन घटनाओं में कपिल का नाम सामने आया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कपिल सुठेना-तीरथपुर मार्ग से कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया, जिससे दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
एएसपी पूर्वी ने बताया कि कपिल थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
वहीं, कछौना पुलिस ने इसी मामले से जुड़े पांच अन्य आरोपियों निखिल उर्फ विक्रम, सूरज, अमित वैश्य, नीलू उर्फ स्पर्श वैश्य और महेंद्र सोनी को भी 2 लाख 8 हजार रुपये नकद और चांदी के आभूषणों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है और आगे भी अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।