मुरादाबाद होटल एंड रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में पाया काबू

मुरादाबाद। रामपुर रोड पर परी होटल एंड रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में पाया काबू अचानक लगी आग से मचा हड़कंप, कारण का पता नहीं चल सका,मुरादाबाद रामपुर रोड पर स्थित प्रेम वंडर लेंड पुल के नीचे बने परी होटल एंड रेस्टोरेंट में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया,आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग भारी संख्या में जमा हो गए और खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे,2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से सिलेंडर भी फैट गए आग में फंसे 16 लोगों को बाहर निकालने के बाद हॉस्पिटल भेज गया है जिनका उपचार कराया जा रहा है। साथ ही घटना स्थल पर पहुंचे डीआईजी, एसपी सिटी, सीएफओ,सीओ कटघर, सीओ सिविल लाइन, मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी, एफएसएसओ कटघर ने आग पर काबू पाया।