छठ घाटों पर अग्निशमन कर्मियों की तैनातीः बाइक दमकल की टीम भी रहेगी मौजूद, कंट्रोल रूम से 24 घंटे होगी निगरानी

छठ घाटों पर अग्निशमन कर्मियों की तैनातीः बाइक दमकल की टीम भी रहेगी मौजूद, कंट्रोल रूम से 24 घंटे होगी निगरानी

छठ महापर्व को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने मुरादाबाद में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। विभाग ने मुरादाबाद के प्रमुख घाटों पर अग्निशमन कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि अगलगी की किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि इन घाटों पर दमकल की बड़ी गाड़ियों के साथ-साथ बाइक दमकल भी तैनात की गई हैं।कर्मियों को छोटे अग्निशमन यंत्रों के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी की मेंटरिंग मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा भी कर रहे हैं।

छठ महापर्व के दौरान कंट्रोल रूम से 24 घंटे स्थिति पर नजर रखी जाएगी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड यूनिट की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। दमकल की लोकेशन पर गूगल मैपिंग के जरिए भी नजर रखी जाएगी।

आपात स्थिति में 112 पर सूचना दें

मुरादाबाद शहर के प्रमुख घाटों के अलावा और बाढ़ जैसे इलाकों में भी घाटों के पास अग्निशमन विभाग की टीमें तैनात रहेंगी। कई स्थानों पर बने अस्थायी शेड जगहों पर कर्मी दो पालियों में लगातार कार्यरत रहेंगे। सभी कर्मी वॉकी-टॉकी से लैस होंगे।

कर्मियों की तैनाती छठ महापर्व के पहले अर्घ्य से शुरू होकर पर्व की समाप्ति तक रहेगी। इस दौरान मुरादाबाद अग्निशमन विभाग कंट्रोल से ही स्थिति का जायजा लेंगे। सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 या 101 पर तुरंत सूचना दें। विभाग ने अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए हैं।