पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में घायल लेखराज उर्फ बंटी की कैलाश के दौरान हुई मौत, घर में मचा कोहराम। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक दिन पहले मोटर साइकिल में मारी थी टक्कर जिसमें लेखराज उर्फ बं

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में घायल लेखराज उर्फ बंटी की कैलाश के दौरान हुई मौत, घर में मचा कोहराम।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक दिन पहले मोटर साइकिल में मारी थी टक्कर जिसमें लेखराज उर्फ बंटी हुआ था घायल।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र मे कल एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी थी,जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार उम्र लगभग 27 वर्षीय लेखराज उर्फ बंटी पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम श्यामपुर नवादा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल लेखराज उर्फ़ बंटी को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां से हालत गंभीर होने पर घायल लेखराज उर्फ़ बंटी को पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।जहां पर इलाज के दौरान देर शाम घायल लेखराज उर्फ बंटी की मौत हो गई है।लेखराज उर्फ़ बंटी की मृत्यु होने के कारण घर में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस के द्वारा मृतक युवक लेखराज उर्फ बंटी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पुलिस के द्वारा दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है बही थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी ट्रैक्टर ट्राली चालक फरार बताया जा रहा है।पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई जारी है।