पीलीभीत में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने डनलप मे मारी जोरदार टक्कर। डनलप के उड़े परचक्खे, डनलप सवार अमित नामक युवक की हुई मौत। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सब पोस्टमार्टम को भेजा। ट्रक चालक ट्र

राजेश गुप्ता
लोकेशन/थाना जहानाबाद पीलीभीत
दिनांक 23 अक्टूबर 2025
मो 9719672920

पीलीभीत में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने डनलप मे मारी जोरदार टक्कर।

डनलप के उड़े परचक्खे, डनलप सवार अमित नामक युवक की हुई मौत।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सब पोस्टमार्टम को भेजा।
ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार।

जवान मौत होने से भैया दूज के पर्व की खुशियां मातम में बदली,परिजनों में कोहराम मचा।


पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में हरिद्वार सितारगंज पीलीभीत नेशनल हाईवे फिर एक जवान युवक के खून से लाल हो गया है।यहां आपको बता दें थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बरातबोझ निवासी अमित कुमार पुत्र ओंकार अपने खेत पर जाने के लिए आज सुबह समय लगभग 4:30 बजे अपने घर से निकले की हरिद्वार पीलीभीत सितारगंज नेशनल हाईवे पर स्थित इंडियन राइस मिल अमन धर्म कांटा के सामने एक अज्ञात ट्रक के द्वारा डनलप पर जोरदार टक्कर मार दी गई जिसमें डनलप पर सवार अमित कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक दुर्घटना कर अपना ट्रक लेकर फरार होने में सफल हो गया है वहीं सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा सड़क पर बिखरे छत बिछत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आपको बता दें अमित कुमार अपने पिता का एकलौता पुत्र है और मृतक अमित कुमार की शादी हो सूरजमुखी से चुकी है तथा उसकी एक मासूम 3 वर्षीय निहालिका पुत्री तथा अपने माता-पिता एवं दो विवाहित बहनों को अपने पीछे छोड़ गया है।मृतक अमित कुमार की दर्दनाक मौत होने से उसके घर पर कोहराम मच गया है।