श्रृद्धालुओं से भरी वस पलटने से हुए सड़क हादसे में एक की मौत कई घायल।

पीलीभीत!तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया, दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौत, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं।हादसा थाना जहानाबाद क्षेत्र के निसरा गांव के पास हाईवे पर हुआ, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा। बस में सवार सभी 60 श्रद्धालु उत्तराखंड के नानकमत्ता से तीर्थयात्रा कर लौट रहे थे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया,घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया ।कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगा जाम खुलवाया गया।