धनतेरस पर घर में घुसकर की गई थी चोरी रिपोर्ट दर्ज।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र के गांव अलकथान में धनतेरस वाले दिन पर चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है गांव निवासी नरोत्तमवर्मा ने पढ़ोसी पर चोरी लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी करने का आरोप लगाया है। थाने में दी तहरीर में कहा गया है कि पढ़ोसी उसके घर में वैठता था और आना जाना लगा रहता था उसी के द्वारा घटना किये जाने का शक है।फिलाहल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।