पुलिस ने जुआरियों पर की छापेमारी, भागादौड़ी में कुयें में गिरकर युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, घेरा थाना, मामले में मचा बवाल।

सूरजपुर : दिपावली के मौके पर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में तनाव का माहौल बनगया है, क्षेत्रवासियों में आक्रोश का माहौल है। दरअसल जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर में रविवार को पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी की थी। पुलिस को देख जुआरी भागने लगे, इसी दौरान एक युवक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक युवक के शव को कुएं से बाहर नहीं निकाला गया है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 43 पर चक्काजाम कर दिया। लोग जयनगर थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। साथ ही दोषियों पर कार्यवाही की मांग भी की है। स्थिति को देखते हुए जयनगर थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी परिजनों और आक्रोशित भीड़ को लगातार समझाने का प्रयास किया।

इस घटना के बाद से ही रात में ही ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। घटना के बाद जमकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी भी की, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने मामला शांत कराने लाठीचार्ज किया, जिससे कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं। क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। गुस्साए ग्रामीण थाने में घुस आए और तोड़फोड़ की। इसके अलावा उन्होंने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने की कोशिश में जुट गई। फ़िलहाल, पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने के प्रयास कर रही है।