शोक संदेश : श्रीमती सीता संपत्ति जी का आकस्मिक निधन

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्रद्धेय श्रीमती सीता संपत्ति जी का 20 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया है।

उनके निधन से समाज ने एक सहृदय, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व को खो दिया है।

वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार एक बेटी ज्येष्ठ पुत्र ओम प्रकाश सतपथी बहु सुमन सतपथी और कनिष्ठ पुत्र प्रफुल्ल सतपथी बहु प्राची सतपथी को छोड़ गयी है। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और योगदान सदा स्मरणीय रहेगा।

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करें।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

उनका अंतिम संस्कार कार्यक्रम-

दशकर्म 29, एकादशकर्म 30 एवं द्ववादशकर्म 31 अक्टूबर 2025 को निवास स्थान बगबहार, जिला जशपुर में संपन्न होगा।