जिलाधिकारी के निर्देश पर गरीबों को वितरित की गई मिठाई दिये और अन्य सामग्री।

पीलीभीत। दीपावली पर जिलाधिकारीके द्वारा निर्धन गरीबों को उपहार स्वरूप दिये मिठाई तथा अन्यसामग्री वितरित कराई गई है डीएम के निर्देशानुसार निर्धन बेसहारा गरीब भी त्यौहार मना सके इसलिए दिवाली किट की व्यवस्था की गई तथा प्रशासनिक अधिकारियों नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतो के द्वारा गरीबों को सामग्री दिलवाई गई। स्वयंक्षभी घर-घर गरीबों की मददकी। उन्हें दिवाली के लिए दिये मिठाई आदि वितरित की।