चंदपुरा निवासी अमन गंगवार की बिजली करंट लगने से मौत सूचना मिलते ही परिवार से मिलने पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल अंतिम यात्रा में हुए शामिल।

अमन गंगवार की करंट लगने से मौत की सूचना मिलते ही परिवार के बीच पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल।
बीसलपुर के गांव चंदपुरा निवासी नीरज गंगवार के एकलौते होनहार पुत्र अमन गंगवार -18 वर्ष का घर के अंदर बिजली का बोर्ड ठीक करते समय करंट लगने से देर रात अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई बताया गया है कि अमन गंगवार बहुत ही होनहार छात्र था वह बीएससी के साथ सिविल सेवा की तैयारी बहुत ही लगन से कर रहा था कुछ समय निकाल कर छोटे बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाया करता था अमन गंगवार की मृत्यु की सूचना मिलते ही क्रांतिकारी विचार मंच के प्रांतीय संरक्षक किसान नेता देवस्वरूप पटेल, समाजसेवी प्रमोद गंगवार सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर रजनीश गंगवार संतोष गंगवार सहित क्षेत्र के तमाम लोगों के साथ अंतिम यात्रा में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की।