त्योहारों को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील। 

बहराइच जिले के विशेश्वरगंज में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और छठ पर्व को लेकर थाना विशेश्वरगंज पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से देर शाम को गंगवल कस्बे में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गंगवल, एंटी रोमियो प्रभारी तथा समस्त पुलिस बल मौजूद रहे। पुलिस बल ने कस्बे के मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों में सुरक्षा का संदेश दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की शरारती या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी अफवाह पर ध्यान न दें।एंटी रोमियो प्रभारी द्वारा भी युवाओं को मर्यादित आचरण रखने और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी गई। पुलिस ने कहा कि किसी भी समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाने या चौकी को दें।