बिना परमिशन कस्बों में नहीं लगेंगी पटाखों की दुकानें  एसडीएम पयागपुर।

बहराइच जिले के पयागपुर में दीपावली त्योहार के मद्देनज़र प्रशासन ने पटाखों की बिक्री पर सख्ती बरतने का निर्देश जारी किया है। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पयागपुर अश्विनी कुमार पांडे ने कहा कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसी भी कस्बे या बाजार में बिना अनुमति के पटाखों की दुकान नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी व्यापारियों को नियमों का पालन करते हुए ही पटाखों की बिक्री की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए संबंधित दुकानदारों को प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है।एसडीएम ने कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है, इसे शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि बिना अनुमति पटाखे बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पांडे ने बताया कि बाजारों में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।उन्होंने आमजन से अपील की कि त्योहार के दौरान ?जोश में होश? बनाए रखें और दीपावली के इस महापर्व को भाईचारे और आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं और नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।