आगामी त्यौहारों पर भावनगर-शकूरबस्ती-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

आगामी त्यौहारों पर भावनगर-शकूरबस्ती-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा भावनगर-शकूरबस्ती-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 09257, भावनगर-शकूरबस्ती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा भावनगर से प्रत्येक शुक्रवार को 13.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.55 बजे शकूरबस्ती पहुॅचती है। यह दिनांक 28.11.25 तक संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09258, शकूरबस्ती-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा शकूरबस्ती से प्रत्येक शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.00 बजे भावनगर पहुॅचती है।यह गाड़ी दिनांक 29.11.25 तक संचालित होगी। यह रेलसेवा मार्ग में भावनगर पारा, सिहोर गुजरात, धोला जं., बोटाड, लींबदी, सुरेन्द्रनगर गेट, वीरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करती है। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे हैं।