नवविवाहिता निहारिका लहरे ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

ढाबाडीह, जांजगीर चांम्पा । CG NEWS: बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से आ रही है, जहाँ एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

घटना पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम ढाबाडीह की है, जहाँ रहने वाली निहारिका लहरे नामक नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उस पर दहेज लाने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही हर्ष टंडन, हुल्लास टंडन,मिना टंडन,हर्ष टंडन, मीठी टंडन, कामता कोसरिया, उसे बार-बार ताने दिए जा रहे है कि उसके पिता गांव के गौटिया हैं, लेकिन उन्होंने शादी में कुछ नहीं दिया।

निहारिका के मुताबिक, ससुराल पक्ष की मांग थी कि उसे चार पहिया गाड़ी और 20 लाख रुपए लाने होंगे, वरना जान से मारने की धमकी तक दी गई। महिला ने आरोप लगाया है कि कहा गया ? ?मेरा बेटा इकलौता है, अगर दहेज नहीं लाई तो तुम्हें जिंदा जला देंगे।

निहारिका लहरे ने मीडिया से बात करते हुई बताई की मेरा पति हर्ष टंडन जो ग्राम नारियरा थाना मुल्मला का रहने वाला है जो अभी हिंगना टाउन ( महारास्ट्र) मे सिविल इंजिनरिंग मे पदस्त है

इस प्रताड़ना से परेशान होकर निहारिका लहरे ने पामगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है!