अलीगढ़ जंक्शन पर चेकिंग अभियान में पकड़ा गया 40 क्विंटल अनबुक्ड सामान

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में टिकट रहित अनियमित यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में चेकिंग अभियान एवं जागरूकता अभियान के साथ चलाये जा रहे हैं।मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,संजय के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, तपेश गोस्वामी एवं मुख्य टिकट निरीक्षक रामवतार मीणा द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में अलीगढ़ जंक्शन पर गाड़ी संख्या 64110 नई दिल्ली-अलीगढ़ जंक्शन ईएमयू के चेकिंग में यात्री को 40 क्विंटल अनबुक्ड अनबुक्ड लगेज के साथ पकड़ा गया । पकड़े गए इस अनबुक्ड सामान पर रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत उचित कार्रवाई की गई यात्री पर ₹30,000 का जुर्माना वसूला गया.इस प्रकार के अभियान मंडल में आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं रेलवे राजस्व की हानि को रोका जा सके।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों से पुनः अपील की जाती है कि वे यात्रा के समय अपना टिकट एवं लगेज सही रूप से बुक कराएं। अनबुक्ड या बिना बुकिंग के सामान ले जाना रेलवे नियमों का उल्लंघन है, जिसके लिए दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.