दौलतपुर पट्टी में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी।

खाद्य विभाग की टीम ने दौलतपुर पट्टी में सूचना पर मारा छापा।

5 कुन्टल मिठाई पीली रंगयुक्त दुर्गंधयुक्त को नष्ट कराया।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र के दौलतपुर पट्टी ग्राम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई करते हुए गंगाशरण के प्रतिष्ठान से 5 कुन्टल पीली रंगयुक्त दुर्गंधयुक्त मिठाई का सैंपल लेकर उसे मिट्टी के गड्ढे में नष्ट कराया गया। प्रभारी सहायक आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया आगामी त्यौहारों को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 20 प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए जा चुके हैं जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया है।