जयपुर रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत-संवाद’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महाप्रबन्धक अमिताभ ने किया आमजन से संवाद

रेल मंत्रालय के विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत जयपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को अमृत-संवाद का आयोजन किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अमृत संवाद के अंतर्गत जयपुर जंक्शन स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने यात्रियों, स्टेक होल्डर्स, यात्री संगठनों, व्यापार मंडलों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताए गए पंच-प्रण की संकल्पना को भारतीय रेल ने उद्वरित करने के लिए अमृत संवाद कार्यक्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले से किए गए सुधारों का आकलन और नागरिकों की प्रतिक्रिया,यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सुधार के अन्य क्षेत्रों की पहचान करना तथा भारतीय रेलवे की विकास यात्रा में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना, उपयोगकर्ताओं/यात्रियों को उनके कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें रखरखाव एवं स्वच्छता में भागीदार बनाना शामिल किया है।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक जयपुर रवि जैन ने जयपुर स्टेशन के इतिहास और उपलब्ध सुविधाओं तथा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की जानकारी दी।

स्थानीय नागरिकों ने रेल सेवा को बेहतर बनाने हेतु साफ-सफाई, स्टेशन पुनर्विकास, पार्सल सेवा, यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सुझाव दिए। महाप्रबंधक अमिताभ ने पधारे हुए सभी नागरिकों को सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा स्टेशन पर दी जाने वाली सुविधाओं के संरक्षण का अनुरोध किया। साथ ही यात्रियों को उनके कर्तव्यबोध, रखरखाव और स्वच्छता में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया ।

यह संवाद रेलवे पंच-प्रण की एक व्यवहारिक अभिव्यक्ति है, जो अमृत काल में भारत की प्रगति को आकार देने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करता है।

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)राजीव श्रीवास्तव, मुख्य इंजीनियर (निर्माण)शीला पंवार, मुख्य इंजीनियर (स्टेशन विकास)ज्योति सिंघल, मंडल रेलवे प्रबंधक जयपुर,रवि जैन सहित अनेक रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नागरिक उपस्थित रहे ।