उज्जैन स्टेशन पर किया जा रहा है यार्ड रिमॉडलिंग कार्य

सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा हेतु उज्जैन स्टेशन पर किया जा रहा है यार्ड रिमॉडलिंग कार्य

रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी एवं मार्ग में सोगरिया स्टेशन पर 05 मिनट का अस्थाई ठहराव करेगी

पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल के उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तन के कारण कोटा स्टेशन के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर 05 मिनट का अस्थाई ठहराव करेगी

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साई नगर शिर्डी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-गुडला- सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा -भोपाल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा मार्ग में कोटा, उज्जैन, नागदा, शामगढ , रामगंज मंडी स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी तथा मार्ग में सोगरिया स्टेशन पर 05 मिनट का ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी (जोधपुर)-बिलासपुर रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-गुडला- सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा -भोपाल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा मार्ग में कोटा, उज्जैन, नागदा, चौमहला, विक्रमगढ आलोट, शामगढ, रामगंज मंडी, सुवासरा, बेरछा, सुजालपुर, सीहोर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी तथा मार्ग में सोगरिया स्टेशन पर 05 मिनट का ठहराव करेगी।

3. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.10.25 एवं 14.10.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-गुडला- सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा -भोपाल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा मार्ग में कोटा, उज्जैन, नागदा, विक्रमगढ आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ, भवानी मंडी, बेरछा, सुजालपुर, सीहोर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी तथा मार्ग में सोगरिया स्टेशन पर 05 मिनट का ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी -बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 12.10.25 को साईनगर शिर्डी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भोपाल-निशातपुरा -बीना- गुना-सोगरिया-गुडला-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा उज्जैन, नागदा, शामगढ, रामगंज मंडी, कोटा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी तथा मार्ग में सोगरिया स्टेशन पर 05 मिनट का ठहराव करेगी।

5. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा जो दिनांक 13.10.25 व 14.10.25 को बिलासपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भोपाल-निशातपुरा -बीना- गुना-सोगरिया-गुडला-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा उज्जैन, नागदा, विक्रमगढ आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ, भवानी मंडी, बेरछा, सुजालपुर, सीहोर, कोटा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी तथा मार्ग में सोगरिया स्टेशन पर 05 मिनट का ठहराव करेगी।

6. गाडी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 को बिलासपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भोपाल-निशातपुरा -बीना- गुना-सोगरिया-गुडला-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा उज्जैन, नागदा, विक्रमगढ आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ, भवानी मंडी, बेरछा, सुजालपुर, सीहोर, कोटा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी तथा मार्ग में सोगरिया स्टेशन पर 05 मिनट का ठहराव करेगी।