भगत की कोठी-हुबली फेस्टिवल एसी स्पेशल मंगल की सुबह चलेगी

भगत की कोठी-हुबली फेस्टिवल एसी स्पेशल मंगल की सुबह चलेगी

पांच ट्रिप के चलाई गई है स्पेशल ट्रेन

जोधपुर। त्योहारों पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा पांच ट्रिप के लिए प्रारंभ की गई भगत की कोठी-हुबली फेस्टिवल वीकली एसी स्पेशल ट्रेन मंगलवार सुबह दूसरे ट्रिप के लिए भगत की कोठी से रवाना होगी।

सीनियर डीएसएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 07360,भगत की कोठी-हुबली फेस्टिवल वीकली एसी स्पेशल ट्रेन अपने दूसरे ट्रिप के लिए मंगलवार 14 अक्टूबर को भगत की कोठी से सुबह 7.50 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन लूनी,पाली,मारवाड़ जंक्शन,फालना,पिंडवाड़ा,आबूरोड,पालनपुर,महेसाना,वडोदरा,सूरत,वापी,वसई रोड,कल्याण,पुणे,सतारा,कराड,सांगली,मिरज,घटप्रभा, बेलगावि व धारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करते हुए बुधवार दोपहर सवा तीन बजे हुबली पहुंच जाएगी। ट्रेन 28 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।