थाना जसराना क्षेत्र के मंदिर से अज्ञात चोरों ने दानपात्र किया साफ

फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के कमालपुर खास गांव स्थित गोगाजी महाराज के मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपात्र चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो दानपात्र गायब मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कुछ दूरी पर खेतों में टूटा हुआ दानपात्र बरामद हुआ। आशंका है कि चोरों ने दानपात्र में रखी नकदी निकालकर उसे वहीं फेंक दिया।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट ? राजेन्द्र कुमार