विधायक से सविता समाज ने की 104 वर्ष पुरानी बगीची के नव-निर्माण की मांग

फिरोजाबाद, सिटी अपडेट।सोमवार6 अक्टूबर 2025 को डाक्टर निर्दोष नंदा जी जिला प्रभारी सविता समाज भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता फिरोजाबाद के नेतृत्व में सविता समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं महर्षि सविता कल्याण परिषद फिरोजाबाद प्रति निधि मंडल ने स्टेशन रोड फिरोजाबाद स्थित श्री पंचायती नाई वाली बगीची महर्षि सविता कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद है जो की लगभग 104 वर्ष पुरानी सविता समाज की धरोहर के नव-निर्माण कराने हेतु मांग के संबंध में एक ज्ञापन पत्र के साथ सदर विधायक माननीय मनीष असीजा जी के आवास पर एक प्रतिनिधिमंडल मिला माननीय सदर विधायकने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी मांग को नवनिर्माण कर पूर्ण करा दिया जाएगा जिसमें सर्व मान डाक्टर निर्दोष नंदा, डाक्टर रमेश चंद्र जर्राह, डाक्टर जयप्रकाश,जूगलकिशोर, सतेंद्र सविता पार्षद ,रामगोपाल मामा ठाकुर, संतोष कुमार सैन, ललित कुमार सविता, महेश सविता, राहुल कुमार, अवधेश सविता,आदि लोग मौजूद रहे।