हरदोई में चोरी के शक में युवक को पीटने का मामला, अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार, SP बोले- मेडिकल रिपोर्ट में सामान्य चोटें

हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के सढ़ियापुर गांव में 1 और 2 अक्टूबर की रात एक युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और ब्राह्मण समाज व स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
जानकारी के अनुसार, अनुज कुमार नशे की हालत में था, जिसे कुछ लोगों ने चोरी करने के शक में पकड़ लिया और मारपीट की। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया। चिकित्सकों ने सभी चोटों को सामान्य बताया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच और प्राप्त वीडियो के आधार पर पहले दो आरोपियों अनिल और राम सुनील को हिरासत में लिया गया। इसके बाद वीडियो के विश्लेषण से तीन अन्य आरोपी शिव सागर, रिंकू और संजय की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने स्पष्ट किया कि मेडिकल रिपोर्ट में मिर्च डालने या कान काटने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी तरह की अफवाह या सोशल मीडिया पोस्ट से न्याय प्रक्रिया को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम इस मामले में सतर्क हैं और घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कर रही है।