भगवान श्री चित्रगुप्त वेलफेयर फेडरेशन ने धूमधाम से मनाया शास्त्री जी जयंती 

लुधियाना : समाज कल्याण के क्षेत्र में अग्रणी सामाजिक स्वैच्छिक संस्था "भगवान श्री चित्रगुप्त वेलफेयर फेडरेशन (रजि)" के मुंडिया कला, लुधियाना स्थित प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर श्रृद्धांजलि💐 अर्पित किए
आए हुए विद्वानों ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला
समाज सेवक श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन परिचय एवं शास्त्री जी के कुछ घटनाएं बताए सभी लोग शास्त्री जी के सादगी, इमानदारी निर्भीकता की बातें सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे शास्त्री जी ने देश को एक अभेद्य मंत्र दिया "जय जवान जय किसान" जिसे देश का बच्चा बच्चा उद्घोष पर गर्व महसूस करता है।
संयुक्त सचिव श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव जी ने भी शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।
छ: वर्ष का विद्यार्थी प्रशस्त अस्थाना ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। प्रसिद्ध कथा व्यास पं. अभयनंद जी महाराज व गौरव सक्सेना जी ने भगवत भजन कर माहौल भक्तिमय कर दिया था
शैलेश अस्थाना जी ने स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगी और ईमानदारी के कयी घटनाओं को सुनाया श्री अजय जी ने भी शास्त्री को देश की शान बताए ।
समारोह में विलक्षण प्रतिभा का धनी प्रशस्त अस्थाना, गौरव सक्सेना व पं. अभयनंद महाराज को फेडरेशन के अध्यक्ष व समाज सेवक श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने "प्रतिभा सम्मान" से सम्मानित किया।
समारोह में सर्वश्री दिलीप श्रीवास्तव, नागेन्द्र श्रीवास्तव, कृपा शंकर श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना, शैलेश अस्थाना, अजय जी ने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के अंत में श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।